UP- करोड़पति कारोबारी को महिला कर्मचारी ने झूठे रेप केस में फंसाया, मांगे 5 करोड़ रुपये

4 1 28
Read Time5 Minute, 17 Second

गाजियाबाद के एक करोड़पति कारोबारी पर उनकी महिला कर्मचारी द्वारा फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया.जिसकी वजह सेकारोबारी को तीन महीने से ज्यादा जेल में समय बितानापड़ा.इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठे हैं, जिन्होंने कारोबारी की पत्नी से धाराएं कम करने के नाम पर 32 लाख रुपये वसूले.

मामले में कारोबारी ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत की और निष्पक्ष जांच की मांग की.जांच में पता चला कि महिला कर्मचारी ने अपने गर्भपात करवाने के लिए रेप के झूठे आरोप लगाए थे, क्योंकि वह 22 सप्ताह की गर्भवती थी और भारतीय कानून के अनुसार रेप के मामलों में 24 सप्ताह तक का गर्भपात किया जा सकता है.महिला ने अपने बॉस से 5 करोड़ रुपये की मांग भी की थी.

फर्जी रेप केस में कारोबारी को फंसाया

पुलिस की एसीपी जांच में कारोबारी पर लगाए गए सभी आरोप गलत पाए गएऔर उन्हें बरी कर दिया गया.गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने मामले की गहन जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया, जिसने 19 फरवरी 2024 को फाइनल रिपोर्ट दर्ज की.कोर्ट ने कारोबारी को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया.

आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में सामने आया कि पुलिसकर्मियों की कार्यशैली में लापरवाही पाई गई.हालांकि, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.कारोबारी ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे न्याय के लिए कोर्ट का रुख करेंगा.

Advertisement

तीन महीने बाद मिली जमानत

बता दें,इस पूरे मामले में पहले दिल्ली के बुराड़ी थाने में बीती 4 फरवरी 2023 बिजनेसमैन के खिलाफ चार घटनाओं में आईपीसी की धारा 376 और 504 में महिला एम्पलाइज मुकदमा दर्ज किया गया था.जिसमें उसने आरोप लगाए थे कि10 मई 2022 वैशाली स्टेट कंपनी में काम के दौरान उसकाबॉस उसे अपने क्लाउड नाइन समिति स्थित फ्लैट पर ले गया और वहांनशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद 16 जून 2022 को जब मैं बॉस के फ्लैट पर डिजाइन देने के लिए गई तो वहां हथियार दिखाकररेप किया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Shreyas Iyer sold in Punjab Kings: श्रेयस अय्यर पर IPL नीलामी में करोड़ों की बार‍िश, प्रीती ज‍िंटा की पंजाब किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now